मुरकीनार हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
नक्सलमुक्त बस्तर बनाना ही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी-घासीराम नाग
जिले के मुरकीनार सुरक्षा कैम्प में 2006 के हमले में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग एवं बस्तर प्रभारी जी. वेंकट बीजापुर स्थित मुरकीनार सीआरपीएफ कैंप पहुंचे जहाँ श्रद्धांजलि सभा मे जवानों की शहादत को नमन किया गया।शहीद जवानो की स्मृति में शहीद स्मारक का भूमिपूजन भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।
सीआरपीएफ एवं पुलिस अधिकारीयो ने शहीद जवानों को नमन किया।
जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद जिला अध्यक्ष घासीराम नाग ने कहाँ हमले में शहीद सभी जवानो को मैं सलाम करता हूं।भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य की सरकार हमेशा शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष घासी राम नाग,बस्तर प्रभारी जी.वेंकट,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार,जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष उर्मिला तोकल,जिला पंचायत सदस्य मैथ्युस कुजूर,पार्षद विक्रम दूधी ,रुकमणी, बसंती लिंगम,तिरथ जुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।
बतादे की वर्ष 2006 के मुरकीनार सीआरपीएफ कैम्प में नक्सलियों द्वारा किये गए हमले में 12 जवान शहीद हुए थे।