सीआरपीएफ 168 बटालियन द्वारा नवकैम्प गौटपल्ली, बीजापुर में भव्य सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
बीजापुर: 168 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा नवकैम्प गौटपल्ली, बीजापुर में एक दिवसीय सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया,
जिसमें 250 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद करना और सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बढ़ाना रहा।
मेडिकल कैंप, कपड़े वितरण, खेल सामग्री एवं साइकिल वितरण इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों एवं महिलाओं को कपड़े वितरित किए गए, वहीं युवाओं के लिए खेल सामग्री एवं साइकिलें प्रदान की गईं, जिससे स्थानीय लोग काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।
ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना की और सीआरपीएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है, जिससे उन्हें बहुत लाभ मिला। उन्होंने CRPF के प्रति विश्वास और सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री विक्रम सिंह थे, उनके साथ 2IC श्री रावत, डिप्टी कमांडेंट श्री इंद्राज कपूरिया, सीएमओ डॉ. शर्मिला रेड्डी, तथा 168 बटालियन की D और E कंपनी के कंपनी कमांडर उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सीआरपीएफ द्वारा किए गए इस प्रयास से क्षेत्र में विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला है, जिससे स्थानीय जनता और सुरक्षा बलों के बीच आपसी संबंध और सशक्त होंगे।