ब्रेकिंग न्यूज🔥

🔥*लगातार नक्सल उन्मूलन से जहां* *नक्सलियों की टुटी कमर*🔥 *वही ग्रामीणों का पुलिस* *एवं सी आर पी एफ* *प्रशासन पर बढ़ा विस्वास ।🔥* 

 *राम जन्मोत्सव पर भारी संख्या* *में लोगों ने किया प्रसाद* *ग्रहण ।* 🔥

*प्रसाद वितरण : श्री राम नवमी पर हुआ सीआरपीएफ केंप उसूर में विशाल भंडारे का आयोजन।*

बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात *F/196* बटालियन तथा *F/205* कोबरा द्वारा श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन उसूर ,बीजापुर (छत्तीसगढ़) में किया गया । बटालियन के कमांडेंट *कुमार मनीष* , द्वितीय कमान अधिकारी *दिनेश*, द्वितीय कमान अधिकारी *गोपाल सिंह बुनकर*, *श्री धीरेंद्र पाठक* उप कमांडेंट कोबरा 205 बटालियन के मार्गदर्शन एवं समवाय अधिकारी *संतोष कुमार पटेल* के नेतृत्व में समवाय के सभी कार्मिकों ने भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शुभ अवसर पर नडपल्ली, गलगम, भूसापुर, टेकमेटला , मरुदबांका, पुजारी कांकेर, नीलकांकेर के ग्रामीण बच्चों महिलाओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के इस सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों और सुरक्षा बल के बीच बेहतर एवं मधुर संबंध को बढ़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर निरीक्षक *जय सिंह खूंटे* थाना प्रभारी उसूर, *इलयाना भीमा कट्टम* सरपंच उसूर, श्रीमती *रामा पोडियम* सरपंच मुरुडबांका, *कोसा पोडियम* सरपंच पुजारी कांकेर, *सरोजिनी सीपी* जनपद सदस्य उसूर , *डॉक्टर विनीत जोन* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर एवं उसूर के गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed