जगदलपुर 04 जून 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 02 अप्रैल 2025 को बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भोंड, बस्तर और दुबे उमरगाँव क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गौण खनिज रेत का 09 वाहन वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के जिला खनि अधिकारी श्री शिखर चेरपा, खनिज निरीक्षक श्री मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही श्री डिकेश्वर खरे, श्री श्री लोकेश कश्यप, श्री संतोष सहारा उपस्थित थे।