चिकटराज देव समिति द्वारा आगामी मेला-मड़ई पर की गई बैठक।
13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय बाबा चिकटराज प्रांगण में सम्पन्न होगा मेला।
बीजापुर-बीजापुर जिले का सुप्रसिद्ध मड़ई (चिकटराज मेला) को लेकर आज चिकटराज देव समिति द्वारा महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक में चिकटराज देव समिति द्वारा देव मिलन,देव उठनी, जन्मोत्सव जैसे कई रस्मों व मेला की तैयारियों पर परिचर्चा की गई। बीजापुर जिले के ग्राम देवता बाबा चिकटराज की प्रांगण में आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल को तीन दिवसीय मेला संपन्न होना है.ऐसे में समिति द्वारा अभी से ही मेले की तैयारियां को लेकर आज कोकड़ा पारा में एक बैठक आयोजित कर परिचर्चा की गई है। बैठक में समिति द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों व समिति के लोगों को वार्ड के हिसाब पर मेला-मड़ई में कार्य हेतु जिम्मेदारी दी गई।
उक्त बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष,नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष,सभी पार्षदगण व चिकटराज समिति के पुजारी, पेरमा, गायता,सियान,सज्जन समेत देव समिति के सदस्यगण और नगरवासी शामिल रहे.