खास खबर🔥🔥🔥

तीन परिवारों के 11 सदस्यों की घर वापसी । 22 वर्षों बाद धर्मांतरित परिवारों ने मूल हिंदू धर्म में की वापसी ।

 ।

 *जगदलपुर*| शहर के विजय वार्ड में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में ईसाई धर्म से जुड़े तीन परिवारों के 11 सदस्यों ने 22 वर्षों बाद अपने मूल धर्म हिंदू धर्म में घर वापसी की। कार्यक्रम अविनाश सिंह गौतम के मार्गदर्शन एवं ढालेश्वर नाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ। घर वापसी के अवसर पर अविनाश सिंह गौतम एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह ने पैर धोकर, भगवा गमछा और श्रीमदभागवत गीता भेंट कर सभी परिवारों का स्वागत किया। घर वापसी करने वालों में लच्छिन बघेल, सोमेश बघेल, मंगल दाई बघेल, फूल बघेल, आशीष बघेल, असीमा बघेल, विलेशी बघेल, सुप्रिया बघेल, गोमती बघेल, भगवती बघेल एवं पार्वती बघेल शामिल हैं। इस दौरान समारोह में धर्मांतरित लोगों ने अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने की घोषणा की और कहा कि 22 वर्षों बाद श्रीराम के आह्वान पर उन्होंने अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया। अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि ढालेश्वर नाग एवं उनके युवा साथियों के निरंतर प्रयासों से यह घर वापसी संभव हो पाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत शिव मंदिर में संगीता साहू एवं उनकी भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में माताओं-बहनों सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात सभी के लिए रामभोज का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन, सहिष्णु एवं सर्वसमावेशी है, जो सभी को समान भाव से अपनाने की सीख देता है। इस आयोजन से विजय वार्ड क्षेत्र में सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश गया। कार्यक्रम में अविनाश सिंह गौतम, ढालेश्वर नाग, विहिप नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह, अजय सेठिया, कन्हैया सोना, अरुण बघेल, सोमेश नाग, मंजय जाल, मोहन बघेल, ब्रजेश शर्मा, मुन्ना बजरंगी, बंटू पांडे, देवेंद्र कश्यप, शुभम गुप्ता सहित बजरंग दल एवं सक्षम संगठन के कार्यकर्ता तथा वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed