उपार्जन केंद्रों में धान भरा, 9 जनवरी से खरीदी प्रक्रिया होगी बाधितजिला विपणन विभाग की धीमी कार्यप्रणाली बनी कारण
बीजापुर | जिले के उपार्जन केंद्रों से धान का समय पर उठाव नहीं होने से खरीदी व्यवस्था संकट में आ गई है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बीजापुर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 9 जनवरी से धान खरीदी बंद करने की सूचना दी है। संघ के अनुसार जिले के 30 उपार्जन केंद्रों में 05 जनवरी तक 48,842 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, लेकिन अब तक केवल 1,084 मीट्रिक टन धान का ही उठाव हो पाया है। यह कुल खरीदी का मात्र 2.22 प्रतिशत है। जिले के 30 में से 27 उपार्जन केंद्रों में विपणन विभाग द्वारा तय समय सीमा में उठाव नहीं होने से खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा है।
कर्मचारी संघ ने बताया कि अधिकांश उपार्जन केंद्रों में धान का भंडारण निर्धारित सीमा से अधिक हो चुका है। संघ का कहना है कि न तो पर्याप्त जगह उपलब्ध है और न ही धान के स्टैक बनाने या अतिरिक्त भंडारण की कोई व्यवस्था की गई है। ऐसी स्थिति में किसानों से धान लेना मुश्किल हो गया है।
संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि जिला विपणन अधिकारी को तत्काल निर्देश देकर केंद्रों में रखे धान का शीघ्र उठाव कराया जाए, ताकि समितियों और कर्मचारियों को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। साथ ही लंबे समय तक धान केंद्रों में पड़े रहने से उसकी सुरक्षा और गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है।