बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष लालू राठौर ने किया पदभार ग्रहण ।
पार्टी हाई कमान का जताया आभार और कहा “कार्यकर्ता पार्टी की रीड है”
जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर (छत्तीसगढ़)
बीजापुर
दिनांक- 05-01-2026
बीजापुर जिले के नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने सोमवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा पार्टी के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर लालू राठौर को बधाई दी है।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व लालू राठौर ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पदभार संभाला।
इस अवसर पर लालू राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू राठौर ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को नए कानून से प्रतिस्थापित कर महात्मा गांधी का नाम हटा दिया है, और नए कानून लेकर आई है जिससे देश के करोड़ों गरीबों के रोजगार के अधिकार खत्म हो जाएँगे है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं, खेत-खलिहानों की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन भाजपा सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और उनके मान-सम्मान की रक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
वहीं, बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष लालू राठौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला, प्रदेश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गए कार्यों को जनता तक पहुँचाना तथा पार्टी को मजबूत करना हमारा दायित्व है, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने भी भाजपा की वादाखिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन की बात कही।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभान खान, आर. नारायणम्मा, सुशीला नाग, स्वर्णरेखा शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, वल्वा मदनैया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य, पीसीसी सदस्य आर. वेणुगोपाल राव, ज्योति कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, सुरेंद्र चापा, जिला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नकुल ठाकुर, मनोज अवलम, शैलेश मंडावी, मंगल राना, रमेश यालम, अशोक मड़े, मनोज यालम, बीजापुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, रमेश पामभोई, प्रवीण डोंगरे, जगबंधु मांझी, संतोष गुप्ता, सुनील उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, महिला कांग्रेस की शेख रजिया, संजना चौहान, पार्षद बबीता झाड़ी, कलाम खान, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, एजाज खान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।