निर्माणाधीन स्पान की गुणवत्ता पर विवाद, ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत की तैयारी में ।
कब कसेगी भ्रष्टाचार पर नकेल
बीजापुर-आवापल्ली मार्ग के दुगईगुड़ा में निर्माणाधीन स्पान की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल अब प्रशासन तक पहुंचने की तैयारी में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में 8 एमएम सरिया और कमजोर संरचना का उपयोग किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर ने भी शुरुआती काम में खामियां मिलने और ठेकेदार को फटकारे जाने की बात स्वीकार की है।
मामला अब कलेक्टर तक ले जाने की तैयारी के साथ और गंभीर होता दिख रहा है।