■ बीजापुर पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के मुठभेड़ में अब तक PLGA कंपनी क्रमांक 02 के कमांडर और कुख्यात माओवादी कैडर DVCM मोडियामी वेल्ला (Reward 08 Lakhs) सहित कुल 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद।
■ LMG machine Gun, AK 47 Rifles, SLR Rifles, INSAS Rifles, .303 Rifles तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं।
■ मुठभेड़ स्थल से बरामद अन्य माओवादियों के मृत शरीरों की शिनाख्त अभी किया जाना शेष है।
—
■मुठभेड़ में बीजापुर DRG के 03 जवान शहीद। शहीद जवानों का विवरण
West Bastar Division Area*
⏭️ *जिला बीजापुर*
⏭️ *03 दिसंबर 2025*
1. शहीद प्रधान आरक्षक मोनू @ मोहन बड़डी, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना माड़ेद क्षेत्र, जिला बीजापुर।
2. शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना नेलसनार क्षेत्र , जिला बीजापुर।
3. शहीद जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना आवापल्ली क्षेत्र, जिला बीजापुर।
■मुठभेड़ में बीजापुर DRG के के 02 जवान घायल, लेकिन खतरे से बाहर। घायल जवानों का विवरण
1. ASI जनार्दन कोर्राम
2. आरक्षक सोमदेव यादव
—
■ घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
■ अतिरिक्त बल (रीइन्फोर्समेंट) क्षेत्र में भेजा गया है। पर्याप्त फोर्स तैनात है तथा इलाके को कॉर्डन कर सघन सर्चिंग की जा रही है।
■ स्थिति नियंत्रण में है तथा लगातार मॉनिटर की जा रही है।
■ ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समय अधिक विवरण साझा नहीं किए जा सकते। उपयुक्त समय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।