माँ को प्रणाम कर प्रदेश वासियों की सच्ची निष्ठापूर्ण सेवा का मागाँ आर्शीर्वाद ।
‘
आज तेलंगाना में स्थित प्रसिद्ध मंदिर मेड़ारम समक्का-सरक्का देवी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष (छःग.) बनने के बाद माननीय श्री जी.वेकट जी,व साथ में रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घासीराम नाग जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री श्रीनिवास मुदलियार जी,ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना किये।*
*साथ में रहे बीजापुर जिले के जनप्रतिनिधिगण व भाजपा कार्यकर्तागणो ने पूजा अर्चना कर सभी लोगो ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।*